CCA Guidelines Update DSC: CCA ने Digital Signature Process में किए बदलाव, डीएससी आवेदन करने से पहले जान ले नए नियम,

Avnish Sharma
Avnish Sharma  - IT Department | News Blog
2 Min Read

CCA Guidelines Update DSC आयकर विभाग के तरफ से 30 अप्रैल 2024 से पैन सत्यापन प्रक्रिया में बदलाव का ऐलान किया गया है। Income Tax Department द्वारा PAN Verification की प्रक्रिया में कए गए बदलाव के कारण अब CCA ने भी Digital Signature Certificate की दिशानिर्देशों प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये है। आईये जानते है Digital Signature Certificate Apply करने से पहले आपको किन किन नए नियमो व् निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

CCA Guidelines Update DSC

निम्नलिखित निर्देश जब DSC आवेदन प्रक्रिया के दौरान पालन किए जाएंगे –

आयकर विभाग के अनुसार होना चाहिए Digital Signature Certificate का नाम

आयकर विभाग के और CCA ( Controller of Certifying Authority) द्वारा किये गए नए बदलावों के अनुसार अब आवेदक का नाम आयकर रिकॉर्ड के अनुसार मिलाया जाएगा। इसलिए Digital Signature को process करते समय ये ध्यान रहे की आवेदक का नाम पेन कार्ड पर printed नाम के अनुसार हो। डीएससी का नाम पेन के आधार पर न होने पर डीएससी को रिजेक्ट कर दिया जायगा।

CCA Guidelines Update DSC जन्मतिथि भी होगी ऑटो चेक

Controller of Certifying Authority के नए नियम संशोधनों के अनुसार आवेदक की जन्मतिथि आईटीडी रिकॉर्ड के अनुसार मिलाई जाएगी। Date of Birth mismatch होने पर भी डीएससी रिजेक्ट की जा सकती है।

पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक होना हुआ अनिवार्य

CCA Guidelines Update DSC: 30 अप्रैल 2024 से Controller of Certifying Authority की नयी guideline के अनुसार अगर आवेदक का पेन और आधार कार्ड लिंक नही है तो एप्लिकेंट डीएससी में आवेदन नही कर सकेगा और इतना ही नही एप्लिकेंट का Aadhaar Seeding Status Operative होना चाहिए

CCA Guidelines Update DSC आईवीजी पॉइंट

CCA Guidelines Update DSC

कृपया ध्यान दें कि आईवीजी पॉइंट संख्या 1.9 (1) के अनुसार, यदि Income Tax Department से प्राप्त प्रतिक्रिया ‘नहीं(NO)’ है, तो DSC को आवेदक को जारी नहीं किया जा सकता है।


Top News

डिजिटल सिग्नेचर क्या है?, कैसे काम करता है? Digital Signature all Information.

Share this Article
By Avnish Sharma IT Department | News Blog
Follow:
I am Avnish Sharma, deeply devoted to engaging in technical pursuits. With over eight years of experience in the Information Technology sector, I specialize as a Website Developer and News Blogger. Our website diligently presents news founded upon factual grounds. Our blog comprehensively covers an array of trending topics spanning Entertainment, Technology, National and International Affairs, Cricket, various Sports, Business, and more.
Leave a comment