DSC New Guidelines, DPDP Act 2023, RA पार्टनर्स Login से नही कर पायंगे DSC Apply, IVG दिशा-निर्देशों के अनुसार DSC जारी करने के नये नियम

Avnish Sharma
Avnish Sharma  - IT Department | News Blog
8 Min Read
new dsc guidelines
DSC New Guidelines CCA New Guidelines
DSC New Guidelines

DSC New Guidelines: DPDP Act 2023, अपडेट होने के कारण Digital Signature Certificate Providers के लिए बड़े बदलाव लाने वाला है, 1 जुलाई 2023 से DPDP Act 2023, और IVG दिशा-निर्देशों के अपडेट होने से डीएससी इंडस्ट्री पूरी तरीके से बदल जायगी, वेरिफिकेशन प्रोसेस, अप्लाई प्रोसेस, यहाँ तक की पेमेंट प्रोसेस में भी पूरी तरीके से बदलाव की आशंका जताई जा रही है, सभी Certifying Authorities ने इस गाइडलाइन्स का अपडेट पहले ही दे दिया है, इस अर्थ है डीएससी मार्किट में बदलाव होना तो निश्चित है, परन्तु देखना है होगा की सर्वर में कोन-कोन से विशेष अपडेट होंगे।

क्या RA partners को इसमें कोई फायदा या नुक्सान हो सकता है? या सभी Certifying Authorities डायरेक्ट बिज़नस करने का प्लान कर रहीं है? यह कुछ महवपूर्ण प्रश्न है जो RA पार्टनर्स जानने को उत्सुक है,

इस आर्टिकल में हम अपने users को DSC New Guidelines DPDP Act 2023 और नए IVG दिशा-निर्देशों के वारे में विस्तार से जानकरी देंगे।

DPDP Act 2023 IVG दिशा-निर्देशों के अनुसार, 1 जुलाई 2024 से डिजिटल सिग्नेचर (DSC) जारी करने की प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। इन बदलावों की मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं

DSC New Guidelines, DSC Process, Server के माध्यम से नहीं होगी।

DSC New Guidelines

पिछले सात आठ साल से डीएससी का प्रोसेस सर्वर के माध्यम से ही होता जा रहा है, लेकिन DPDP Act 2023 और नए IVG दिशा-निर्देशों के अपडेट आने से 1 जुलाई 2024 से डिजिटल सिग्नेचर (DSC) जारी करने की प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है की अब Ra Partners अपने RA Login से Digital Signature Certificates को प्रोसेस नही कर पायंगे।

सूत्रों के अनुसार डीएससी प्रोसेस करने के लिए आपकी certifying Authority आपको एक पब्लिक लिंक प्रदान करेंगी, आपको उसी लिंक से डीएससी को प्रोसेस करना होगा, परन्तु इस बात का पूरी तरह से पता तो 1 जुलाई 2024 को ही लग सकेगा।

DSC New Guidelines, हाथो हाथ करना होगा डीएससी का वेरिफिकेशन

DSC New Guidelines

DSC New Guidelines जी हाँ, DPDP Act 2023 और नए IVG दिशा-निर्देशों के अनुसार अब आपको डीएससी प्रोसेस करते समय ही डीएससी को वेरीफाई करना अनिवार्य होगा, हमेशा की तरह अब आपको Verify Later का विकल्प उपलब्ध नही होगा, अतः डीएससी अप्लाई करते समय ही आपको Email और Mobile Verification करना अनिवार्य होगा।

डीएससी डिटेल्स को Edit नही कर पायंगे आप

DPDP Act 2023 और नए IVG दिशा-निर्देशों के आज्ञानुसार अब आप डीएससी को अप्लाई करने के बाद डीएससी की details में कोई भी तबदीली नही कर पायगे, पहले डीएससी में डिटेल्स गलत होने पर RA partners को authority थी की वो गलत details को एडिट कर सकते थे, परन्तु नयें दिशा निर्देशों में साफ़ साफ़ mention है की अब आप डीएससी अप्लाई करने के बाद इस application में कोई भी जानकारी अपडेट या एडिट नही कर पायंगे।

DSC New Guidelines

DPDP Act 2023 और नए IVG दिशा-निर्देशों के अनुसार Public Video Verification Link को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जा सकता है, डीएससी के विडियो वेरिफिकेशन के लिंक Publicly provide नही किया जा सकेगा, 1 July 2024 से विडियो लिंक डायरेक्ट एप्लिकेंट के ईमेल पर प्राप्त होगा, सावजिनक तौर पर या RA Partners के पास डीएससी के विडियो वेरिफिकेशन लिंक का कोई भी access नही होगा।

Bulk स्टॉक, स्टॉक ट्रान्सफर, या वॉलेट का प्रयोग होगा बंद

डीएससी इंडस्ट्री में सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ तो यही है की अब Bulk स्टॉक, स्टॉक ट्रान्सफर, या वॉलेट का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद हो जायगा, तो क्या Digital Signature Certificate Providers के लिए डीएससी का बिज़नस एकदम बंद हो जायगा? शायद नही, सभी certifying Authority से सभी RA Partners को यह आश्वासन देते हुए कहा है की सभी RA Partners का एक कमीशन तह किया जायगा,

DSC New Guidelines के कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

  • Accounting के लिए बिजनेस पार्टनर Ref Code का उपयोग कर सकते हैं, (यह वैकल्पिक है)।
  • Business-Related Accounting Purposes के लिए, बिजनेस पार्टनर (आरए) का Reference Code डीएससी आवेदक के इंटरफ़ेस में शामिल किया जा सकता है।
  • Digital Signature Certificate बनाने के लिए डिजिटल सिग्नेचर आवेदकों से शुल्क लेने के लिए Payment Gateway का उपयोग किया जाएगा।
  • DSC जारी करने के लिए Customer को डायरेक्ट कंपनी के पेमेंट गेटवे पर पेमेंट करना होगा।
  • Payment Gateway के माध्यम से केवल एक-एक डीएससी का ही पेमेंट किया जा सकेगा। बल्क डीएससी पेमेंट का कोई भी विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

Direct DSC Applicant को भेजा जायगा डीएससी Invoice.

बाकी सब तो में बदलाव तो ठीक था, लेकिन DPDP Act 2023 और नए IVG दिशा-निर्देशों का यह अपडेट डीएससी verndors को चिंता में डालने वाला है, यदि बिल डायरेक्ट एंड कस्टमर को मिलेगा तो RA Profit Margin का क्या होगा?

आपको बता दें की DPDP Act 2023 और नए IVG दिशा-निर्देशों के अनुसार Personal और Organization Digital Signature Certificate issuance (Class 3) के लिए, Certifying Authority ईमेल के माध्यम से डीएससी आवेदक को GST Invoice ईमेल करेंगे।

DPDP Act 2023 और नए IVG दिशा-निर्देशों की और भी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकती है,

Update Guideline Link – https://www.cca.gov.in/sites/files/pdf/guidelines/CCA-IVG.pdf

क्या है DPDP Act 2023?

India का डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023 (DPDP) Act एक प्रकार का डेटा सरक्षण का कानून है, जो किसी वेध परियोजना के तहत लिए गए डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता को सुनिश्चित करता है, इसके तहत, जब भी किसी व्यक्ति का डेटा किसी मान्य उद्देश्य के लिए संसाधित किया जाता है, तो उस व्यक्ति (जिसे डेटा प्रिंसिपल कहा जाता है) के अधिकारों का सम्मान किया जाता है।

IVG दिशा-निर्देशों क्या है?

नए IVG दिशा-निर्देशों की और भी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकती है,
https://www.cca.gov.in/sites/files/pdf/guidelines/CCA-IVG.pdf

A Complete News Plateform

Share this Article
By Avnish Sharma IT Department | News Blog
Follow:
I am Avnish Sharma, deeply devoted to engaging in technical pursuits. With over eight years of experience in the Information Technology sector, I specialize as a Website Developer and News Blogger. Our website diligently presents news founded upon factual grounds. Our blog comprehensively covers an array of trending topics spanning Entertainment, Technology, National and International Affairs, Cricket, various Sports, Business, and more.
Leave a comment