Ekadashi June 2024 Date, Krishna Paksha Ekadashi, मुहूर्त, तिथि व विधि।

Avnish Sharma
Avnish Sharma  - IT Department | News Blog
5 Min Read

Ekadashi June 2024 Date प्राचीन काल से ही एकादशी हिन्दू धर्म का एक विशेष दिन माना जाता रहा है। हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार एकादशी के दिन भगवान श्री हरि विष्णु जी की उपासना की जाती है, हर एक माह में दो एकादशी होती है। एक एकादशी कृष्ण पक्ष की और दूसरी एकादशी शुक्ल पक्ष की, एकादशी का दिन पूर्णतया भगवान श्री हरि विष्णु की आराधना को समर्पित होगा है।Ekadashi June 2024 Date Krishna Paksha Ekadashi (Apara Ekadashi, Vaishnava Apara Ekadashi)कृष्ण पक्ष की एकादशी होगी है जो की जयेष्ट मॉस में आती है।

Ekadashi June 2024 Date
Ekadashi June 2024 Date

जून में एकादशी कब है? Ekadashi June 2024 Date.

प्राचीन हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष जून की कृष्ण पक्ष कीEkadashi June 2024 Date Krishna Paksha Ekadashi (Apara Ekadashi, Vaishnava Apara Ekadashi) 02 जून 2024 सुबह 05 बजके 05 मिनट पर प्रारंभ होकर 03 जून 2024 रात 02 बजके 41 मिनट तक होगी।

Apara Ekadashi का महत्त्वVaishnava Apara Ekadashi का महत्त्व

हिन्दू धर्म में Apara Ekadashi का बहुत बड़ा महत्व माना जाता रहा है। कहते है अपरा एकादशी का व्रत करने से सभी पापो का नाश होता है और मनुष्य को सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है। एक व्रत को करने से व्रत करने वाले मनुष्यों को भागवान श्री हरि विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और मनुष्य को धन, धान्य, आरोग्य और सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

Apara Ekadashi June 2024 Paran Time (अपरा एकादशीजून 2024 पारण का समय)

Apara Ekadashi June 2024: पुरानो के अनुसार एकादशी के व्रत के अगले दिन सूर्योदय के पश्चात व्रत को खोला जाता है अथवा पारण किया जाता है । द्वादशी तिथि के पूर्ण होने से पहले एकादशी व्रत का पारण होना विधि के अनुसार अति आवश्यक होता है, अपरा एकादशी जून 2024 (Apara Ekadashi June 2024)के व्रत खोलने का समय 03 जून सुबह सूर्योदय के पश्चात 08 बजके 05 मिनट से शुरू होकर 08 बजकर 10 मिनट के बीच क्या जा सकता है

व्रत विधि और विधान, अपरा एकादशी जून 2024 (Apara Ekadashi June 2024)

Ekadashi June 2024 Date
Ekadashi June 2024 Date ( photo: Sharechat

विष्णु पुराण के अनुसार अपरा एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है, अपरा एकादशी जून महीने में कृष्ण पक्ष में मनाया जाता है। इस वर्ष एकादशी 02 जून 2024 को होगी,प्राचीन लोगो की आस्था है की इस एकादशी का व्रत रखने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते है । और व्यक्ति धन, धान्य, आरोग्य और सुख-शांति सुशोभित हो उठता है । परन्तु एकादशी के व्रत करने से पहले आपको व्रत उपासना विधि का सम्पूर्ण ज्ञान होना अति आवश्यक है, तो आईये जानते है की एकादशी के महापर्व पर भगवान् श्री हरि विष्णु जी की उपासना कैसे की जाती है ।

  • प्रात: काल में उठाकर सबसे पहले स्नान करे और अपने घर में स्थापित मंदिर में भगवान विष्णु जी की प्रतिमा के समक्ष देशी घी का दीप प्रजुलित करें ।
  • दीपक जलाने के बाद भगवान विष्णु जी की प्रतिमा को गंगा जल से जलाभिषेक कराएँ ।
  • भगवान विष्णु को ताजे पुष्प और दल अर्पित करें ।
  • भगवान विष्णु की उपासना करे अथवा एकादशी का व्रत करें ।
  • श्री हरि की आरती करें।
  • श्री हरि को सात्विक भोजन से भोग लगये,
  • और हा माता लक्ष्मी जी की आरती करना न भूलें ।
  • अपरा एकादशी के दिन ‘विष्णुसहस्रनाम’ का पाठ करने से भी भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है।

Related News

Akshaya Tritiya 2024: शुभ मुहूर्त, तिथि व समय, कब करे खरीदारी?

Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी की तिथि और मुहूर्त : मोहिनी एकादशी व्रत से जन्मों के पाप होते हैं नष्ट, जानें यह पौराणिक कथा.

Recent Posts

Share this Article
By Avnish Sharma IT Department | News Blog
Follow:
I am Avnish Sharma, deeply devoted to engaging in technical pursuits. With over eight years of experience in the Information Technology sector, I specialize as a Website Developer and News Blogger. Our website diligently presents news founded upon factual grounds. Our blog comprehensively covers an array of trending topics spanning Entertainment, Technology, National and International Affairs, Cricket, various Sports, Business, and more.
Leave a comment