भारत ने साउथ अफ्रीका को उन्ही के घर में पटका, यहाँ देखे पूरी खबर

Avnish Sharma
Avnish Sharma  - IT Department | News Blog
6 Min Read
India vs South Africa

India vs South Africa

India vs South Africa
India vs South Africa

India vs South Africa, 2023-24 के पहले ODI में India ने South Africa को 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया है और तीन ODI की बढ़त ले ली है. । भारत के लिए यह सब आसान था। कुछ दिन पहले इसी मैदान पर स्पिनरों ने कहर बरपाया था लेकिन आज उनकी जरूरत नहीं थी। तेज़ गेंदबाज़ों – अर्शदीप और अवेश – ने मेज़बान टीम को आउट कर दिया। 117 को एलन के साथ ट्रैक किया गया था। 2023 में उस विश्व कप फाइनल को छोड़कर भारत ने शानदार क्रिकेट खेला है। दक्षिण अफ्रीका को अगले वनडे से पहले कुछ होमवर्क करना होगा.!

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मेचो की ODI श्रृखला के पहले ODI में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया है मेच की माने तो साउथ अफ्रीका ने टॉस को छोड़कर कुछ भी उनके पक्ष में नही रहा , अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में Reeza Hendricks को और उसके अगली ही बोल पर van der Dussen को एलबीडबल्यू कर चलता किया! उसके बाद South Africa मैच में कभी भी वापसी नही कर सका ! अर्शदीप सिंह ने अपना पहला पांच विकेट हौल लिया और आवेश खान ने भी 4 विकेट लूटे ! और पिछले मेच के हीरो रहे कुलदीप यादव को आज एक ही विकेट मिल सका!

Arshdeep Singh ने South Africa को दिए शुरुआटी झटके

india vs south africa Match में अपना चौथा ही मेच खेल रहे बाए हाथ के फ़ास्ट स्विंग गेंदबाज Arshdeep Singh ने South Africa की शुरुतात ही ख़राब कर दी अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज Reeza Hendricks को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया , उसकी अगली ही गेंद पर van der Dussen भी क्रीज़ पर जायदा देर नही टिक पाए , अगली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर दिया , उसके बाद उन्होंने अपना पहला पांच विकेट हौल लिया और साउथ अफीका को 116 रन पर ही समेट कर रख दिया ! अर्शदीप सिंह ने अपने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट झटके !

Avesh Khan ने भी किया जोरदार प्रदर्शन

आवेश खान ने भी साउथ अफ्रीका को परेशान करने में कोई कसर नही छोड़ी , अर्शदीप सिंह की ही तरह उन्होंने भी एक के बाद एक लगातार दो विकेट लिए , मेच के 11 वे ओवर की पहली ही गेंद पर आवेश खान ने खतरनाक दिख रहे Markram को क्लीन बोल्ड कर चलता किया और 11वे ओवर की दूसरी ही गेंद पर Wiaan Mulder को एलबीडबल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया

कप्तान KL Rahul ने टीम के लिए क्या कहा?

केएल राहुल (India vs South Africa): मैं खुश हूं. अंडर द बेल्ट जीतना अच्छा है। हमने जो अपेक्षा की थी उससे बिल्कुल अलग। योजना खेल में स्पिनरों को लाने की थी। लड़कों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। लड़कों ने अनुशासन में रहकर अच्छा प्रदर्शन किया। गेंद घूमती रही. खूब क्रिकेट खेला जा रहा है. आप एक प्रारूप को प्राथमिकता दें. अभी के लिए, यह टेस्ट और टी20 है। हर कोई प्रदर्शन कर रहा है और देश के लिए अच्छा करने की कोशिश कर रहा है।’ उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्वाद चखने का अच्छा मौका है।

Arshdeep Singh बने Player of the Match

अपने चौथे ही मेच में 5 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया,  अर्शदीप सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका जेसी धाकड़ टीम को उनके ही घर में 116 रनों पर समेत दिया और भारत आसानी से ये मेच 8 विकेट से जीत लिया !

Shreyas Iyer और Sai Sudharsan ने ठोके अर्द्धशतक !

117 रनों का एक आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय तीन की शुरुआत अच्छी नही रही! पारी के चौथे ही ओवर में Ruturaj Gaikwad अपना विकेट Wiaan Mulder को थमा बैठे! उसके बाद सलामी बल्लेबाज Sai Sudharsan और Shreyas Iyer ने पारी को जीत की देहलीज़ तक पहुचाया, दोनों ही बल्लेबाजो ने अर्द्धशतक ठोके, Sai Sudharsan ने अपने डेब्यू मेच में 43 बोल में 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमे 9 चौके शामिल थे , और Shreyas Iyer ने भी 45 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमे 6 चौके और 1 छक्का शामिल था !

 

हमें फोलो करे : रिपब्लिक आवाज़

Share this Article
By Avnish Sharma IT Department | News Blog
Follow:
I am Avnish Sharma, deeply devoted to engaging in technical pursuits. With over eight years of experience in the Information Technology sector, I specialize as a Website Developer and News Blogger. Our website diligently presents news founded upon factual grounds. Our blog comprehensively covers an array of trending topics spanning Entertainment, Technology, National and International Affairs, Cricket, various Sports, Business, and more.
Leave a comment