Nirjala Ekadashi June 2024, तारीख और मुहूर्त निर्जला एकादशी का महत्व, निर्जला एकादशी की कथा।

Avnish Sharma
Avnish Sharma  - IT Department | News Blog
5 Min Read

Nirjala Ekadashi June 2024 निर्जला एकादशी वर्ष की सभी एकादशी में सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है, इस एकादशी का हिन्दू धर्म ग्रंथो में एक विशेष स्थान है, निर्जला एकादशी गंगा दशहरा के एक दिन बाद मनाई जाती है, इस वर्ष Nirjala Ekadashi June 2024 18 June 2024 को पड़ रही है,

Nirjala Ekadashi June 2024
Nirjala Ekadashi June 2024

Nirjala Ekadashi June 2024 पूर्ण रूप से भगवान श्री हरि विष्णु जी को समर्पित होती है, इस दिन पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु की आराधना की जाती है।

Nirjala Ekadashi June 2024 Muhurat and Time निर्जला एकादशी 2024 की तारीख और मुहूर्त।

शुक्ल पक्ष की निर्जला एकदशी 2024 18 जून 2024 को है। इस वर्ष निर्जला एकादशी तिथि का प्रारंभ 17 जून 2024 को रात्रि से 12:20 मिनट से प्रारभ हो जायगा और निर्जला एकादशी जून 2024 की समाप्ति 18 जून, 2024 को रात्रि 11 बजकर 37 मिनट पर हो जायगी, आप इस समय के अन्तराल विधि द्वारा अपने पूजा पाठ का आयोजन कर सकते है।

निर्जला एकादशी का महत्व

Nirjala Ekadashi June 2024

हिन्दू पंचांग के अनुसार एक वर्ष में चौबीस एकादशी मनाई जाती है परन्तु माना जाता है की इन चौबीसों एकादशी में Nirjala Ekadashi (निर्जला एकादशी) सबसे महवपूर्ण मानी जाती है। निर्जला एकादशी का उपवास बाकी सभी एकादशी के उपवास से सबसे कठिन माना जाता है,

निर्जला का अर्थ होता है जल के बिना, अर्थात निर्जला एकादशी का व्रत या कहें उपवास बिना किसी भी प्रकार का भोजन किये व बिना किसी जल के सेवन के किया जाता है । इसलिए निर्जला एकादशी के व्रत को सबसे काठीन वृतो में से एक माना गया है । निर्जला एकादशी में भगवान श्री हरि विष्णु जी के भक्त न केवल भोजन के परहेज़ करते है व् साथ ही साथ बिना जल ग्रहण किये उपवास का पालन करते है ।

निर्जला एकादशी की कथा

Nirjala Ekadashi June 2024, निर्जला एकादशी की कथा

निर्जला एकादशी को पांडव एकादशी या भीमसेन एकादशी के नाम से भी जाना जाता है । निर्जला एकादशी से जुडी एक पौराणिक कथा प्रचलित है, महाबली भीम को छोड़कर महारानी द्रौपदी समेत सभी पांडव भाइयो ने निर्जला एकादशी के व्रत का पालन किया, परन्तु भीम अपने बाकी पांडव भाइयो की तरह अपनी खाने की इच्छा को नियंत्रित नही कर पाए और निर्जला एकादशी के व्रत का पालन करने में असमर्थ रहे। परन्तु भीम को मन ही मन लगा की उन्होंने b भगवान विष्णु की अवहेलना की है, महाबली भीम अपने असयम का समाधान खोजने के लिए महर्षि व्यास के पास गये, और महर्षि व्यास के कथानोप्रांत भीम ने सभी एकादशी के व्रत का पालन करना प्रारंभ कर दिया।

निर्जला एकादशी कब है? Nirjala Ekadashi June 2024

शुक्ल पक्ष की निर्जला एकदशी 2024 18 जून 2024 को है। इस वर्ष निर्जला एकादशी तिथि का प्रारंभ 17 जून 2024 को रात्रि से 12:20 मिनट से प्रारभ हो जायगा और निर्जला एकादशी जून 2024 की समाप्ति 18 जून, 2024 को रात्रि 11 बजकर 37 मिनट पर हो जायगी, आप इस समय के अन्तराल विधि द्वारा अपने पूजा पाठ का आयोजन कर सकते है ।

निर्जला एकादशी कब है 2024

निर्जला एकदशी 2024 18 जून 2024 को है। इस वर्ष निर्जला एकादशी तिथि का प्रारंभ 17 जून 2024 को रात्रि से 12:20 मिनट से प्रारभ हो जायगा और निर्जला एकादशी जून 2024 की समाप्ति 18 जून, 2024 को रात्रि 11 बजकर 37 मिनट पर हो जायगी।

निर्जला एकादशी का महत्व

हिन्दू पंचांग के अनुसार एक वर्ष में चौबीस एकादशी मनाई जाती है परन्तु माना जाता है की इन चौबीसों एकादशी में Nirjala Ekadashi (निर्जला एकादशी) सबसे महवपूर्ण मानी जाती है। निर्जला एकादशी का उपवास बाकी सभी एकादशी के उपवास से सबसे कठिन माना जाता है,


Latest Topic

Manoj Bajpayee Net Worth in 2024, Luxury Car Collection, Manoj Bajpayee Upcoming Web series

Preity Zinta Net Worth in Rupees, फिल्मो से दूर रहकर भी है करोडो की मालकिन, Preity Zinta Career and personal life

Share this Article
By Avnish Sharma IT Department | News Blog
Follow:
I am Avnish Sharma, deeply devoted to engaging in technical pursuits. With over eight years of experience in the Information Technology sector, I specialize as a Website Developer and News Blogger. Our website diligently presents news founded upon factual grounds. Our blog comprehensively covers an array of trending topics spanning Entertainment, Technology, National and International Affairs, Cricket, various Sports, Business, and more.
Leave a comment