नही रहे Pankaj Udhas: इस कारण हुई मौत

Avnish Sharma
Avnish Sharma  - IT Department | News Blog
5 Min Read
pankaj udhas death

गायकी के क्षेत्र के महानायक पंकज उदास के निधन से पूरा भारत देश शोक की लहर में डूब गया है , Pankaj Udhas ने 72 साल की आयु में अपनी आखिरी सांस ली , पंकज उधास का निधन का कारण केंसर बताया जा रहा है , उनकी बेटी द्वारा सोशल मिडिया पर दी गयी जानकार के अनुसार , पदमश्री श्री पंकज उधास जी का दुखद निधन 26 फरवरी 2024 हुआ, पंकज उधास लम्बे समय से बीमार थे , व आयु संबधी बीमारी से जूझ रहे थे , वेह लगभग 9-10 दिन से  क्रैंडी  हॉस्पिटल में भर्ती रहे और आज उन्होंने अपनी देह त्याग दी , .

पैंक्रियाज के कैंसर रहा निधन का कारण

PANKAJ UDHAS DEATH
PANKAJ UDHAS DEATH
पंकज उधास जी की मित्यु का कारण पैंक्रियाज का कैंसर को बताया जा रहा है , महसूर सिंगर श्री अनूप जलोटा जी ने एक एक न्यूज़ चैनल पर बात करते हुए पैंक्रियाज का कैंसर बिमारी का खुलासा किया , उन्होंने बता की पंकज उधास पैंक्रियाज का कैंसर से पीड़ित थे जिसके कारण उनका दुखद निधन हुआ ,

यहाँ होगा Pankaj Udhas का अंतिम संस्कार

सूत्र को माने तो पंकज उधास जी का अंतिम संस्कार कल मंगलवार ( 27 फरवरी 24 ) को मुंबई में किया जायगा जहा सभी बड़े सेलेब्रिटी अपना शोक व्यक्त करते नज़र आ सकते है

सोनू निगम ने भी पंकज उधास की फोटो शेयर कर जताया दुःख !

सुरीली आवाज़ के मास्टर सोनू निगम जी ने भी पंकज उधास जी के निधन पर अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर पंकज उधास जी का फोटो शेयर करके अपना दुःख व्यक्त किया है ! उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा , “One of the most important part of my childhood, is lost today. Shri Pankaj Udhas ji, I will miss you forever. My heart cries knowing that you are no more. Thank you for being there. Om Shanti”

CM Yogi Adityanath ने भी पंकज उधास जी के निधन पर प्रकट की शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा कि प्रख्यात गायक पद्मश्री पंकज उधास का निधन अत्यंत दुखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति दे।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मिडिया पर जताया दुःख

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भी पंकज उधास जी के निधन पर श्रधांजलि व्यक्त की , उन्होंने सोशल मिडिया पर पंकज उधास जी के साथ अपनी कुछ निजी तस्वीरे पोस्ट के और उन्होंने उसमे लिखा की , “हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा से बात करती थीं। वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं। मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं।“

यह भी पढ़े !!

Share this Article
By Avnish Sharma IT Department | News Blog
Follow:
I am Avnish Sharma, deeply devoted to engaging in technical pursuits. With over eight years of experience in the Information Technology sector, I specialize as a Website Developer and News Blogger. Our website diligently presents news founded upon factual grounds. Our blog comprehensively covers an array of trending topics spanning Entertainment, Technology, National and International Affairs, Cricket, various Sports, Business, and more.
Leave a comment