Sidhu Moosewala Mom Pregnant: कभी भी आ सकता है नन्हा मेहमान!

Avnish Sharma
Avnish Sharma  - IT Department | News Blog
3 Min Read
Sidhu Moosewala Mom Pregnant

Sidhu Moosewala Mom Pregnant: पंजाब के सबसे मशहूर सिंगर स्वर्गीय Sidhu Moosewala (सिद्धू मूसेवाला ) के घर में फिर से ख़ुशी बरसने वाली है , Sidhu Moosewala की माता श्रीमती चरण कौर ने इस बात की पुष्टि कर दी है , स्वर्गीय सिंगर Sidhu Moosewala की संन २०२२ में अज्ञात लोगो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी , Sidhu Moosewala अपने माता पिता के एकलोते पुत्र थे , उनकी हत्या के बाद Sidhu Moosewala के घर में अँधेरा छा गया , जवान बेटे के असामयिक निधन से माता पिता बहुत दुखी थे , इसे में Sidhu Moosewala Mom Pregnant की खबर से Sidhu Moosewala के fans के चेहरों पर भी ख़ुशी की लहर है , आईये इस पोस्ट में जानते है कब आयगा सिद्दू मुसेवाला का छोटा भाई, जो 29 मई 2022 से चल रहे अँधेरे को अपनी रौशनी से दूर कर देगा,

Sidhu Moosewala Mom Pregnant

Image : Sidhu Moosewala with Mother

लम्बे समय के बाद Sidhu Moosewala (सिद्धू मूसेवाला ) के माता पिता के जीवन में खुशिया लोटने वाली है , मिडिया रिपोर्ट्स से पता चला है की , Sidhu Moosewala Mom Pregnant (सिद्धू मूसेवाला की माता श्री चरण कौर गर्भवती है ) यह जानकारी उन्होंने स्वम ही मिडिया को बताई है , उनके मुताबिक मार्च में यह नाना बालक धरा पर अपना कदम रख सकता है ,  

क्या है सिद्धू मूसेवाला की माता की उम्र ?(Sidhu Moosewala Mother age?)

Siddu Moosewala with mother

Sidhu moose wala mother age : सूत्रों के माने तो सिद्दू मूसेवाला की माता की उम्र अभी लगभग 58 ( Fifty eight Years ) है ! indian express reports की माने तो सिद्धू मूसेवाला की माँ बहुत ही जल्द ( मार्च expected ) में बच्चे को जन्म दे सकती है , और रिपोर्ट्स की माने तो sidhu moose wala mother का बच्चा ( in-vitro fertilization. ) द्वारा किआ जा रहा है ,

क्या है in-vitro fertilization?

इन-विट्रो गर्भाधान (IVF) एक प्रक्रिया है जिसमें अंडा और शुक्राणु को पेट्री डिश में मिलाया जाता है, फिर उत्पन्न होने वाले भ्रूण को महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है। यह अनिवार्यत: उन पारितोषिक जो गर्भाधान की समस्याओं का सामना कर रहे होते हैं के लिए होता है।

IVF प्रक्रिया अक्सर परिस्थितियों में सफल होती है, लेकिन कभी-कभी कई प्रयासों की आवश्यकता होती है और कुछ बार प्रक्रिया विफल भी हो सकती है। इस प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त गर्भाधान को सहायक प्राणसंचार (Assisted Reproductive Technology, ART) की श्रेणी में रखा जाता है। सिद्दू मूसेवाला की माता श्री चरण कौर ने इसी आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके अपने अपने दुसरे बच्चे को जन्म देने जा रहे है ,


यह भी पढ़े:-

ARTICLE 370 MOVIE BUDGET : YAMI GAUTAM आर्टिकल 370 MOVIE ने काटा बवाल, बॉक्स ऑफिस हुई इतनी कमाई

Share this Article
By Avnish Sharma IT Department | News Blog
Follow:
I am Avnish Sharma, deeply devoted to engaging in technical pursuits. With over eight years of experience in the Information Technology sector, I specialize as a Website Developer and News Blogger. Our website diligently presents news founded upon factual grounds. Our blog comprehensively covers an array of trending topics spanning Entertainment, Technology, National and International Affairs, Cricket, various Sports, Business, and more.
Leave a comment