एमएसएमई क्या है? क्या है एमएसएमई का 45 दिन का भुगतान नियम? जाने MSME से जुडी सभी जानकारी।

Avnish Sharma
Avnish Sharma  - IT Department | News Blog
11 Min Read

एमएसएमई : India में लगभग 45-48% रोजगार छोटे उद्योगों के कारण मिलता है तथा भारत द्वारा निर्यात किए जाने वाले सामान का लगभग 50-52% सामान छोटे उद्योगों के द्वारा ही उत्पादित किया जाता है। यही एक बड़ा कारण है की भारत सरकार देश मैं अधिक से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग का उत्थान के कार्यक्रम में जुटी हुई है , सरकार का मत है की अधिक से अधिक सूक्ष्म, लघु और माध्यम वर्ग के उधोग को आगे बढाया जा सके।

Contents
Table of Contentsएमएसएमई क्या है? What is MSME?एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के फायदे। Benefits of MSME.सस्ते ब्याज दर पर बैंक ऋणइनकम टैक्स में छूटकम ब्याज दरजल्दी से लाइसेंससरकारी वरीयताबिजली और उत्पादन में भारी छूटएमएसएमई रजिस्ट्रेशन कैसे करें? How to Registration MSME? एमएसएमई रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए कोन से डाक्यूमेंट्स चाहिए? Documents Requirement for MSME Reigstration?एमएसएमई में कौन कौन से उद्योग आते हैं?क्या है एमएसएमई का 45 दिन का भुगतान नियम?नए एमएसएमई कानून व्यवस्था से व्यापारियों को नुकसानMSME का अर्थ क्या है?सबसे ज्यादा एमएसएमई किस राज्य में है?क्या एक व्यक्ति एक से अधिक एमएसएमई में आवेदन कर सकता है?एमएसएमई की रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?
एमएसएमई क्या है? What is MSME?

इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे MSME से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी आप तक पहुचाने का प्रयास करेंगे, आईये जानते क्या है MSME? एमएसएमई क्या है? एमएसएमई का 45 दिन का भुगतान नही किया तो आपको क्या-क्या जुर्मना भरना पड़ सकता है, MSME REGISTRATION केसे करते है और MSME रजिस्ट्रेशन के लिए कोन-कोन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है , क्या एक व्यक्ति एक से जायदा msme में आवेदन कर सकता है? इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस ब्लॉग पोस्ट में देखने को मिलेंगे।

Table of Contents

एमएसएमई क्या है? What is MSME?

एमएसएमई क्या है? What is MSME?

MSME का पूरा नाम “Micro, Small, and Medium Enterprises” है। यह भारत में उद्यमिता के लिए एक श्रेणी है जो कि छोटे और मध्यम उद्योगों को समाहित करती है। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम उद्योगों को समर्थन प्रदान करना है ताकि वे वित्तीय रूप से स्वायत्त बन सकें और अपने व्यवसाय को विकसित कर सकें। 

भारत सरकार ने सूक्ष्म छोटे और मध्यम उद्योगों को समर्थन प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं और संबंधित नियम निर्धारित किए हैं, जिनमें उद्योग दर्जा, बैंक ऋण, और अन्य आर्थिक समर्थन शामिल हैं। MSME उद्यमिता का एक प्रमुख कारक इसे अर्थव्यवस्था के स्तर पर सामाजिक और आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना है। 

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के फायदे। Benefits of MSME.

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के फायदे। Benefits of MSME.

वेसे तो भारत सरकार ने एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के अनगिनत फायदे निर्धारित किए हुए है। परन्तु हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको कुछ महत्वपूर्ण लाभ बिन्दुओ से अवगत करंगे, जेसे   रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने के कई लाभ होते हैं, जो छोटे और मध्यम उद्यमों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ और समृद्ध बनाते हैं। यहां हम कुछ प्रमुख लाभों को देखेंगे: 

MSME रजिस्ट्रेशन के लाभ 

सस्ते ब्याज दर पर बैंक ऋण

MSME रजिस्ट्रेशन के बाद, उद्यमियों को किसी भी बैंक से सस्ते ब्याज दर पर लोन मिलने का लाभ होता है। 

इनकम टैक्स में छूट

रजिस्टर्ड MSME उद्योगों को इनकम टैक्स में भारी छूट मिलती है, जिससे उनकी व्यावसायिक लागत कम होती है। 

कम ब्याज दर

MSME उद्योगों को लिए गए ऋण पर ब्याज दर बहुत कम होती है, जो उन्हें वित्तीय दृष्टि से प्राथमिकता देता है। 

जल्दी से लाइसेंस

रजिस्टर्ड MSME उद्योगों को उनके लिए आवश्यक लाइसेंस और प्रमाणपत्र जल्दी मिलते हैं, जिससे उनके व्यवसाय की प्रक्रिया में कोई देरी नहीं होती। 

सरकारी वरीयता

सरकार MSME में रजिस्टर उद्योगों को विशेष वरीयता देती है, जिससे उन्हें अनेक सरकारी योजनाओं और लाभों का उपयोग करने का अधिकार होता है। 

बिजली और उत्पादन में भारी छूट

MSME रजिस्ट्रेशन होने पर उद्योगों को बिजली बिल और उत्पादन पर भारी छूट मिलती है, जो उनके व्यवसाय के लाभ को बढ़ाती है। 

इस तरह, MSME रजिस्ट्रेशन छोटे और मध्यम उद्योगों को आर्थिक सुधार, स्थिरता, और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होता है। 

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कैसे करें? How to Registration MSME?

MSME Registration  के लिए आप भारत सरकार Official Website https://udyamregistration.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-registration.htm पर जाकर आप अपना MSME रजिस्ट्रेशन कर सकते है। website के आधार पर आप अपनी वेरीफाई डिटेल्स फिल करके MSME सर्टिफिकेट आसानी से प्राप्त कर सकते है।

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

अगर आप भारत सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-registration.htm से आवेदन करते है तो आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना होगा, लेकिंग यदि आप किसी अन्य थर्ड पार्टी वेंडर या फिर किसी साइबर कैफ़े से अपना आवेदन कराते है तो आपको कुछ सर्विस चार्ज देना पद सकता है , इसलिए, यह उपयुक्त होता है कि आप आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें ताकि कोई अतिरिक्त शुल्क न लगे और आपका आवेदन सीधे और समर्थनयोग्य रूप से submit हो सके। 

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए कोन से डाक्यूमेंट्स चाहिए? Documents Requirement for MSME Reigstration?

Msme Registration के लिए आपको कोई भी व्यावसायिक डाक्यूमेंट्स की requirement नही होगी। एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मात्र इन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जो नीचे दिए गए है।

  • Individual Pan Card.
  • Aadhar Card ( आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य है)
  • Aadhar Registered Mobile Number
  • Email ID
  • Bank Details
  • and Business Details only.

उपर दी गयी लिस्ट के अनुसार यदि आपके पास सब प्रयाप्त है तो आप आसानी से एमएसएमई में आवेदन कर सकते है।

एमएसएमई में कौन कौन से उद्योग आते हैं?

एमएसएमई (MSME)में विभिन्न प्रकार के उद्योग शामिल हो सकते हैं। ये सूक्ष्म (Micro) उद्योग छोटे (Small) और मध्यम (Medium) आकार के होते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं। कुछ प्रमुख उद्योग शामिल हैं।

1. खाद्य प्रसंस्करण: छोटे और मध्यम स्तर के उद्योग जैसे कि नमकीन, आचार, अनाज प्रसंस्करण, डेयरी उत्पादन, खाद्य उपकरण निर्माण, बेकरी उत्पादन, और रसोईघर उत्पादन। 

2. टेक्नोलॉजी उत्पादन: सॉफ्टवेयर विकास, वेब डिजाइन, मोबाइल ऐप्स डेवलपमेंट, हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, और इंटरनेट आधारित सेवाएं। 

3. वस्त्रोद्योग: गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग, कपड़ों का उत्पादन, टेक्सटाइल डिजाइन, और एपरल उत्पादन। 

4. गैर-वस्त्र: चप्पल, जूते, लेदर उत्पादन, फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग, और ग्लास और प्लास्टिक उत्पादन। 

5. सेवा सेक्टर: आर्थिक सलाहकार, आधुनिक शिक्षा, स्वास्थ्य और सौंदर्य सेवाएं, पर्यटन और आवासीय सेवाएं, लॉजिस्टिक्स और परिवहन, और अन्य नौकरी-संबंधित सेवाएं। 

यह केवल कुछ उदाहरण हैं, और अधिक उद्योग भी एमएसएमई में शामिल हो सकते हैं। वास्तव में, एमएसएमई उद्योगों की विविधता और व्यापकता बहुत अधिक है।

क्या है एमएसएमई का 45 दिन का भुगतान नियम?

क्या है एमएसएमई का 45 दिन का भुगतान नियम?

व्यापार या उधोग हरेक देश की रीढ़ की हड्डी होता है, व्यापार ही सुनिश्चित करता है की देश कितनी तरक्की करेगा और कितने हानि में जायगा, यहाँ तक ही देश की जीडीपी का एक बड़ा भाग इन्ही उधोग से आता है ,MSME के अनुसार सूक्ष्म (Micro) उद्योग छोटे (Small) और मध्यम (Medium)पेमेंट करने की टाइम लिमिट 45 दिन की कर दी गई है. किसी भी कंडीशन में 45 दिन के बाद उधार माल नहीं खरीद सकते हैं. यदि आपका एग्रीमेंट नहीं है, तो 15 दिन के अन्दर अन्दर पेमेंट करना होगा अगर कोई एग्रीमेंट या अनुबंध किया है तो उसे 45 दिन का टाइम मिल जाएगा. इससे MSME वाले उधोगो को उधारी की समस्या से छुटकारा प्राप्त होगा और वो अपने बिज़नस को और भी GRO कर पायंगे।

अगर जिस व्यापारी का पेमेंट समय से नहीं किया है तब MSME के तहत कानून के मुताबिक वह व्यापारी ब्याज की राशि की मांग भी कर सकता है और उधारी माल लेने वालो को ब्याज की राशि देना पड़ेगी. इस नए कानून व्यवस्था पर चार्टर्ड अकाउंटेंट और चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अलग-अलग बात बताई है।

नए एमएसएमई कानून व्यवस्था से व्यापारियों को नुकसान

Charted Accountant Mr. Hardik Jain ने कहा कि “MEMS के नए कानून व्यवस्था से उन व्यापारियों को नुकसान होगा, जिन लोगों ने MSME वालों से माल खरीदा है. ज्यादातर स्टोर आइटम के मार्केट में एक दो महीने का उधार चलता है. नगदी का व्यापार कम चलता है. वे व्यापारी जो धारा 44D में आते हैं उन सबको इसका सामना नहीं करना पड़ेगा. इनका 6 से 8% प्रॉफिट डिक्लेयर रहता है. लेकिन जितने व्यापारियों का खाता बही ऑडिट होता है उनका पेमेंट करना होगा” 

  1. MSME का अर्थ क्या है?

    एमएसएमई का मतलब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम है। ये ऐसे व्यवसाय हैं जिन्हें उनके आकार और संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। वे औद्योगिक उत्पादन, निर्यात और रोजगार सृजन में योगदान देकर अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सरकार आर्थिक वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई को सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करती है।


  2. सबसे ज्यादा एमएसएमई किस राज्य में है?

    सबसे ज्यादा msme लगभग 40 प्रतिशत केवल  महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश जेसे राज्यों में ही है।

  3. क्या एक व्यक्ति एक से अधिक एमएसएमई में आवेदन कर सकता है?

    नही, कोई में भी उधोग एक से अधिक एमएसएमई में आवेदन नही कर सकता।


  4. एमएसएमई की रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

    एमएसएमई registration के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नही लगता है, इसे आप Msme की अधिकारिक website से निशुल्क आवेदन कर सकते है।


यह भी पढ़े : – कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या हुए फ्लॉप। जाने क्या रही गलतियाँ! Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians

Share this Article
By Avnish Sharma IT Department | News Blog
Follow:
I am Avnish Sharma, deeply devoted to engaging in technical pursuits. With over eight years of experience in the Information Technology sector, I specialize as a Website Developer and News Blogger. Our website diligently presents news founded upon factual grounds. Our blog comprehensively covers an array of trending topics spanning Entertainment, Technology, National and International Affairs, Cricket, various Sports, Business, and more.
Leave a comment